गौरतलब है कि 12 जून की शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया था। हमला अनंतनाग बस स्टैंड के समीप केपी रोड पर हुआ था। 

हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए थे जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। घायलों मेें एस.एच.ओ अरशद खान भी शामिल थे जिन्होंने आज एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 

इसके साथ ही इस हमले में शहीद होने वाले जवानों की संख्या 6 हो गई है।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 12 जून को फिदायीन हमले में गंभीर रूप से घायल पुलिस इंस्पेक्टर ने रविवार दोपहर को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में दम तोड़ दिया। 


उन्हें रविवार को विमान से इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था। 

पुलिस अधिकारी अरशद खान एक फिदायीन हमले में बीते सप्ताह अनंतनाग में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

जाम शहादत-अनंतनाग आतंकी हमले में घायल SHO अरशद खान ने एम्स में दम तोड़ा

अनंतनाग में बुधवार को के.पी.रोड इलाके में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के एक दस्ते पर हमले में पांच सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे व एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया था।