ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘‘हैदराबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र भारत के वंचित, दमित और कमजोर तबके की आवाज रहा है। इंशाअल्लाह, यह यह आगे भी अपना काम करता रहेगा।’’ वह 2004 से तीन बार हैदराबाद सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं। सत्तारूढ़ टीआरएस पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह उन्हें अपना समर्थन देगी।
हैदराबाद से भाजपा और कांग्रेस मजबूत उम्मीदवार की खोज में हैं। कांग्रेस की तरफ पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन उतारने की बात सामने आ रही है।
वहीं भाजपा से सतीश अग्रवाल और सैयद शहजादी को उतारने पर विचार कर रही है।
असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को हैदराबाद लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को हैदराबाद लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होना है।
ओवैसी पिछले तीन बार से उसी सीट पर सांसद हैं। वो 2004, 2009 और 2014 से लगातार जीतते आ रहे हैं। हैदराबाद सीट को एआईएमआईएम का गढ़ माना जाता है।