जाने राजस्थान सरकार की “अपना खाता” योजना से जमाबंदी की नक़ल कैसे निकालें
आप अपने भूमि नंबर (खसरा नंबर) से, खाता नंबर से और अपने नाम से भी जमाबंदी की नक़ल प्राप्त कर सकते है| इससे जरिये आप अपने जमीन के रिकार्ड ऑनलाइन आसानी से देख सकते है और उसे Download & Print भी कर सकते है।
इससे सबसे बड़ा लाभ यह होगा की अब लोगो को परेशान होकर किसी पटवारी के चकर काटने की जरुरत नहीं पड़ेंगे और बिना समय गवाए खाता नंबर या अपने नाम से ही आसानी से ही जमाबंदी की नक़ल प्राप्त हो जाएगी।