आदिल राशिद और मोईन अली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
मेजबान इंग्लैंड ने विश्व कप 2019 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है।
इंग्लैंड को मिली इस खिताबी जीत के बाद टीम के दो मुस्लिम खिलाड़ियों, मोईन अली और आदिल रशीद ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, जब इंग्लैंड ने वर्ल्डकप जीता और उनको ट्रॉफी दी गई तो पूरी टीम ने फोटो सेशन कराया और इसी बीच जॉनी बेयरस्टो ने शैंपेन की बोतल खोली। जैसे ही बोतल खुली तो साइड में खड़े मोईन अली और आदिल राशिद तुरंत वहां से किनारे हो गए।
सलाम -जीत के बाद जैसे ही टीम ने खोली शैम्पेन भाग निकले इंग्लैंड टीम के मुस्लिम खिलाड़ी
ट्विटर पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं ये हैं सच्चे, मुसलमान भाई।
लोगों के द्वारा ट्विटर पर लिखा जा रहा है कि क्योंकि इस्लाम में शराब को गलत करार दिया गया है, यही कारण रहा कि दोनों ही खिलाड़ी तुरंत वहां से भाग निकले।