उन्होंने मज़ीद कहा कि हम तेलंगाना में केसीआर के साथ है, जो मुख्यमंत्री हैं और कोशिश होगी कि तेलंगाना की 17 सीटों पर 17-0 का रिजल्ट आए।
दूसरा आंध्र प्रदेश में भी जगनमोहन रेड्डी हमारे करीबी दोस्त हैं। उनसे भी हमारी बात चल रही है। कोशिश हो रही है कि वह भी वहां 20 से ज्यादा सीटें जीत पाएं।
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस का और कांग्रेस बीजेपी से मिले होने का आरोप लगाती रही है।
इस बारे में जब ओवैसी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आज देश में ऐसा माहौल है कि जो कांग्रेस का विरोध करेगा वह बीजेपी का एजेंट हो जाता है। जो मोदी के खिलाफ बोलता है वह राष्ट्रद्रोही हो जाता है।
ओवैसी NDTV के ‘हमलोग’ कार्यक्रम में कहा, ‘मैं आवाम का एजेंट हूं. मैं अपनी राजनीति कर रहा हूं।
मैं 8 साल यूपीए के साथ था,कई बार मैं कांग्रेस अध्यक्ष के घर गया। उस समय तो मैं बहुत नेक आदमी था, आज मैं बुरा हो गया क्योंकि मैं अब उनकी मुखालफत कर रहा हूं। ’
कांग्रेस बीजेपी को अकेले नहीं हरा सकती: असदुद्दीन ओवैसी का बयान
लोकसभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि कांग्रेस अकेले दम पर कभी बीजेपी को नहीं हरा सकती।
ओवैसी के मुताबिक़ कांग्रेस के पास न ‘कैपेसिटी है…न केपेबिलिटी है और न ही क्वालिटी’ है।
ओवैसी ने कहा कि कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियों की सबसे बड़ी लड़ाई यह है कि सबसे बड़ा हिन्दू कौन है?
उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में 350 ऐसी सीटें हैं जहां क्षेत्रीय पार्टी काफी मजबूत हैं और बिना इनके कुछ होने वाला नहीं है।
अगर 2019 में रिजनल पार्टी 30% वोट क्रॉस करते हैं तो यकीनन उनके बिना कोई सरकार नहीं बन पाएगा।