शनिवार की शाम मोटरसाइकिल से सरधना से अपने गांव जा रहे थे।


रास्ते में दोघट थाना क्षेत्र के सरौरा गांव के पास सड़क के किनारे खड़े करीब 12 युवकों ने उन्‍हें रोक लिया और मारपीट कर उनकी दाढ़ी नोच ली।

एसओ रमेश सिंह सिद्धू का कहना है कि जांच में केवल मारपीट की घटना सामने आई है। घटना को बेवजह तूल देने के लिए अन्य आरोप लगाए गए हैं।


अज्ञात आरोपितों पर उपद्रव, आस्था को ठेस पहुंचाने, मारपीट, गाली-गलौच, जान की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

 इमाम ने शोर मचाया तो वहां से बाइक पर जा रहे उनके ही गांव के सुहैल, नदीम आदि ने उन्हें आरोपितों के चंगुल से छुड़ाया। आरोपित उन्हें धमकी देकर चले गए।

शर्मानक- बागपत में जय श्रीराम का नारा न लगाने पर इमाम से मारपीट, बदसलूकी

मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना कोतवाली के जौला गांव निवासी इमलाकुर्रहमान पुत्र मोहम्मद यामीन मेरठ के सरधना की साबरी मस्जिद में इमाम हैं। 

 युवक उनसे कहने लगे कि अगर भारत में रहना होगा तो जय श्रीराम कहना होगा।


युवकों ने उन पर जय श्रीराम बोलने का दबाव बनाया।


उन्होंने मना किया, तो उनकी दाढ़ी नोचते हुए टोपी गिरा दी और गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी। 

बागपत (उत्तर प्रदेश)  में इमाम ने 10-12 लोगों पर जय श्रीराम का नारा न लगाने पर उनसे मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इमाम की तहरीर पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मेरठ-करनाल हाईवे स्थित सरौरा पुलिस चौकी के पास 10-12 युवकों ने बाइक सवार इमाम को रोक लिया और उस पर जय श्रीराम बोलने का दबाव डाला।