शामली जिले के  थानाभवन ब्लॉक के गाँव बंतीखेड़ा की बहू महनाज खान ने यूपीपीसीएस-जे की परीक्षा के तहत सिविल जज बनकर नाम रोशन किया है।


महनाज मेरठ की हैं और वहीं से उनकी शुरूआती पढ़ाई मेरठ ही हुई। उन्होंने एलएलबी और एलएलएम एएमयू अलीगढ़ से की है।

महनाज की कामयाबी देश में साक्षरता में सबसे पीछे समुदाय की ग्रामीण लड़कियों के लिए एक प्रेरणा का काम करेगी।


महनाज ने एक बहु के किरदार को निभाते हुए एक गाँव में रहकर यह कामयाबी पाई।

महनाज ने बताया कि स्कूल टाइम से ही उनकी बड़ा अधिकारी या जज बनने की इच्छा थी। दूसरे प्रयास में वह इस परीक्षा में सफल हुई हैं।


ससुराल में घर के कामकाज के साथ वह परीक्षा की तैयारी भी कर रही थी।

महनाज के पिता बाबू खान मेरठ में ही रहते हैं। परिजनों के अनुसार महनाज की स्कूली पढ़ाई मेरठ के कृष्णा पब्लिक स्कूल कंकरखेड़ा से हुई।


उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीए, एलएलबी एलएलएम किया। एक साल पहले ही शादी होने के बाद वह बंतीखेड़ा में बहू बनकर आई हैं। 

करीब एक साल पहले ही उनकी शादी बंतीखेड़ा के बुलंद राव से हुई थी, जो पूर्व प्रधान राव महरबान अली के बेटे हैं।


बुलंद राव दुबई में प्राइवेट कंपनी में सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।

उत्तर प्रदेश सिविल जज परिणाम  - थानाभवन के गाँव बंतीखेड़ा की बहू महनाज खान बनीं जज

शनिवार रात जब उन्हें रिजल्ट की जानकारी मिली तो वह गांव में ही थीं और इस खबर से पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। सास नफीसा बेगम ने उसे गले से लगा लिया।


महनाज ने फोन पर पति को पीसीएसजे में चयन की जानकारी दी।