कांवडि़यों के जख्मों पर दवा लगा रहे मुस्लिम, लोग बोले- नफरत फैलाने वालों इनसे सीखो
न फोटों में हिंदू मुस्लिम के बीच प्यार देखकर ऐसा लग रहा है मानों हिंदू और मुस्लिम वैसे ही एक हैं जैसे भगवान और अल्लाह हैं।
हिंदू और मुस्लिम समुदाय के वो लोग जो नफरत फैलाते हैं वो इन तस्वीरों को देख लें और सीखें कि सब एक जैसे हैं।
तस्वीरों में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर कैंप लगाए हुए हैं और आने जाने वाले कांवडि़यों को केले और खाने पीने का सामान बांट रहे हैं।
मुस्लिम समाज के कई लोग नंगे पांव चलने वाले कांवडि़यों के जख्मों पर दवा भी लगा रहे हैं। इन फोटो को देख यूजर्स ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।
फोटो खूब वायरल हो रही हैं और इन फोटो के हरियाणा के पानीपत जिले के साथ लगते यूपी के मुज्जफर नगर के शामली का बताया जा रहा है।
सावन आते ही सड़कों पर कांवडि़यों का हुजूम देखने को मिलता है। मगर कांवडि़यों के साथ सांप्रदायिकता का रंग भी साथ-साथ चलने लगता है।
मगर इसी बीच हिंदू मुस्लिम समुदाय के बीच वायरल हो रही तस्वीरें सोहार्द और सुकून का संदेश दे रही हैं।
नई पीढ़ी के लोगों को इन तस्वीरों से सीखने की जरूरत है ताकि भविष्य में नए भारत का निर्माण हो सके।
फरीदा ने लिखा है कि सब लोग प्यार से रहना चाहते हैं मगर कुछ लोग यह नहीं चाहते हैं, इस तरह की लोग उन लोगों के मुहं पर तमाचा हैं।