कुरान-ए-पाक को जलाए जाने के विरोध में वीरवार को समाज के सदस्य नकोदर हाइवे पर जुटने शुरू हो गए। 

इस मौके पर पंजाब वक्फ बोर्ड के सदस्य कलीम आजाद, कांग्रेस प्रवासी सेल पंजाब के वाइस चेयरमैन व पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन बोर्ड मेंबर जब्बार खान, डॉ. इम्तियाज मलेरकोटला वाले, शमशाद ठेकेदार,


मोहममद फिरोज अहमद, नवाब भाई, मोहम्मद निराले, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद याकूब सिधवां, मौलाना आस मोहम्मद, हाफिज इंतजार, हाफिज अतहर आजाद, हाफिज हाशिम, इमाम महफूज, हाजी शकील, हाजी शमीम व अन्य मौजूद थे।

एएसपी वत्सला गुप्ता, एसपी पर¨मदर सिंह, थाना सदर के एसएचओ सिकंदर सिंह, थाना सिटी के एसएचओ मोहम्मद जमील, लवलीन सिंह सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।


इस दौरान उन्होंने मुस्लिम भाइचारे को शुक्रवार तक आरोपितों को गिरफ्तार करने का विश्वास दिलाया और धरना खत्म करवाया।

जालंधर जिले की नकोदर तहसील के अंतर्गत गांव खानपुर टड्डा में एक मस्जिद के अंदर कुरान-ए-पाक जलाए जाने के सात दिन बाद भी इंसाफ न मिलने पर मुस्लिम समाज में रोष है। 


मामले को लेकर वीरवार को मुस्लिम समाज के सदस्यों ने नकोदर हाईवे के जगराओं रोड पर जाम लगा दिया। 

कुरान-ए-पाक को जलाने की खबर पर सड़कों पर उतरा मुस्लिम समाज

 उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि एक सप्ताह के बाद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।


इस घटना से मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।