प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने ऐलान किया है आने वाले जुमे के दिन मस्जिद में शहीद हुए नमाज़ियों की आत्मा की शाँति के लिये दो मिनट का मौन रखा जायेगा,रेडियों पर नमाज़ का लाईव टेलीकास्ट किया जायेगा तथा सरकारी टीवी पर नमाज़ और अज़ान का भी लाईव टेलिकास्ट होगी।

न्यूज़ीलैंड सरकार ने क्राइस्टचर्च की मस्जिदों में हुए आतंकी हमले में शहीद और घायलों के प्रति अपनी पूरी संवेदना ज़ाहिर करी है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश में सरकारी टीवी और रेडियों पर जुमे की नमाज़ पर सीधा प्रसारण किया जाएगा,ताकि मुसलमानों को अपने अकेले होने का अहसास ना हो सके,हम सब उनके साथ हैं और मुसलमान हमारे हैं।

न्यूज़ीलैंड सरकार का फैसला - जुमे की अज़ान और नमाज़ का होगा लाइव प्रसारण

इस से पहले  न्यूज़ीलैंड पार्लियामेंट के नये सत्र की शुरुआत क़ुरआन पाक की तिलावत से हुई इमाम निज़ाम उल हक़ थानवी ने क़ुरआन पाक की सूरह बक़रा की आयतें तिलावत करी जिससे श्रद्धा दिखाते हुए तमाम साँसद खड़े रहे।