जगह-जगह लोगों को गले लगाकर कहा जा रहा है कि वे खुद को अकेला ना समझें। उनका डर दूर करने के लिए उनके साथ वक्त बिता रहे हैं। उन्हें अपने साथ बाजार ले जा रहे हैं।
दुनिया में दूसरा सबसे शांतिपूर्ण देश माने जाने वाले न्यू जीलैंड के लोग नस्ली हिंसा के शिकार परिवारों और अस्पतालों में भर्ती मुसलमानों की मदद के लिए चंदा जुटा रहे हैं।
न्यू जीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने क्राइस्टचर्च में मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर उनका दु:ख बांटा।
बड़ी तादाद में लोगों ने मस्जिद पहुंचकर लोगों को गले लगाया। मकसद था उनका डर दूर करना।
इंसानियत न्यूजीलैंड के लोगों ने मुसलमानों से कहा- ‘आप नमाज़ पढ़ो हम आपकी हिफाज़त करेंगे’
मीलों दूर ब्रिटेन के मैनचेस्टर की मस्जिद के बाहर भी एक शख्स हाथ में पोस्टर लिए खड़ा दिखा, जिस पर लिखा था- मैं आपका दोस्त हूं। जब आप नमाज पढ़ेंगे, मैं आपकी हिफाजत करूंगा।
सोशल मीडिया की मदद से अब तक लाखों डॉलर इकट्ठा हो चुके हैं। खाने का इंतजाम किया जा रहा है। लोग अपने पड़ोसी मुस्लिम परिवार के यहां जाकर उन्हें गुलाब देकर कह रहे हैं कि हम आपके साथ हैं।
दो मस्जिदों पर सबसे बड़े नस्ली हमले के बाद मुसलमानों में डर फैल गया है। कई परिवार घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं।
ऐसे में न्यू जीलैंड के निवासी उनकी मदद के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुट गए हैं।