सऊदी प्रिंस तलाल ने न्यूजीलैंड आतंकी हमले के पीड़ितों को दी 10 लाख डॉलर की मदद

सऊदी अरब के राजकुमार अल-वलीद बिन तलाल ने न्यूजीलैंड के आतंकी हमले के शहीदों के परिवारों को 10 लाख डॉलर की मदद दी है। 


मदद के अलावा प्रिंस तलाल ने हमले में शहीद हुए लोगों  के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और जन्नत में उनके आला मुकाम के लिए भी दुआ की।

28 साल का टन टैरेंट हेलमेट लगाकर मस्जिद में घुसा और ‘चलो पार्टी शुरू करते हैं’ कहते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगा। जिस वक्त ये हमला हुआ मस्जिद नमाज़ियों से भरी हुई थी।

गौरतलब है कि क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए आतंकी हमले में 50 मुस्लिमों की मौत हो गई थी। हमलावर ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।