सहारनपुर: यूपीएचजेएस-2018 के घोषित रिजल्ट में मोहम्मद शारीक सिद्दीकी का चयन अपर जिला जज पद पर हुआ है। उनकी उपलब्धि पर परिवार में हर्ष की लहर है।
सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद तारिक सिद्दीकी एडवोकेट के पुत्र मोहम्मद शारीक़ सिद्दीकी एडवोकेट का चयन यूपीएचजेएस-2018 में अपर जिला जज के पद पर हुआ है।
जिले का नाम रोशन होने से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। मोहम्मद शारिक सिद्दीकी एडवोकेट अपने पिता मोहम्मद तारीक सिद्दीकी एडवोकेट के साथ सिविल कोर्ट में वकालत करते है। उनकी इस कामयाबी के पीछे माता-पिता व मामा अं•ार अहमद सिद्दीकी एडवोकेट का अहम् योगदान रहा है।
ह मोहम्मद फ़ुजैल सिद्दीकी नानोतवी के पौत्र है। दानिश सिद्दीकी ने मोहम्मद शारिक सिद्दीकी को अपर जिला जज के पद के लिये चयन होने पर बधाई दी।
इस मौके पर मोहम्मद ़खालिद, मोहम्मद •ाुबैर, मोहम्मद अली,डा. मोहम्मद अनवर सिद्दीकी, आकिफ़ सिद्दीकी, आतिफ़ सिद्दीकी ने शारिक के चयन पर हर्ष जताया है।
मुबारकबाद-यूपीएचजेएस-2018 में मोहम्मद शारीक सिद्दीकी का चयन अपर जिला जज पद पर