इसी तरह असम, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, के साथ अन्य सभी राज्यों के नगरीय क्षेत्र के निवासी sochalay के लिए online आवेदन कर सकते है।
शौचालय के लिए अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा बहुत ही आसानी से शौचालय ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। दोनों में इसी प्रोसेस को फॉलो करना होता है।
तो चलिए आपको मोबाइल से शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2018 के बारे में बताते है।
अब Sauchalay online registration form स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल-आई डी, पूरा पता भरना है। स्टेट में आप अपना स्टेट सेलेक्ट करे। जैसे – uttar pradesh.
इसके बाद ID Type में जो पहचान पत्र दे रहे है उसे सेलेक्ट करे और नीचे ID Number भरें। फिर सभी डिटेल चेक करने के बाद Register ऑप्शन पर जाये। नीचे स्क्रीनशॉट में फॉर्म भरने की पूरी जानकारी देख सकते है –
इसके बाद अपना LogIn Id और ईमेल भरे। फिर दिए गए कोड कोड को निर्धारित बॉक्स में लिखें और Send One Time Password ऑप्शन पर जाइये –
अब आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा। फिर आपको शौचालय ऑनलाइन फॉर्म पर जाना है। इसके लिए फिर से swachhbharaturban.gov.in/ihhl जाना है।
इसके बाद Applicant Login सेक्शन में अपना LogIn Id और Password भरे। फिर दिए गए कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर Login कर दें। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
लॉगिन होने के बाद स्वच्छ भारत मिशन शौचालय निर्माण फॉर्म ओपन हो जायेगा। यहाँ अपनी व्यक्तिगत जानकारी और सभी मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करना है।
इस तरह आप uttar pradesh sauchalay के लिए online aavedan कर सकते है।
आवेदन करने के बाद आपको acknowledgement नंबर प्राप्त होगा। इसे नोट करके रखें। ये नंबर शौचालय की स्थिति जानने में आपकी मदद करेगा।