नाम और फ़ोटो युक्त पहचान प्रमाण डाक्यूमेंट्स की सूची
पासपोर्ट
पैन कार्ड
राशन / सार्वजनिक वितरण प्रणाली के फोटो कार्ड
वोटर ID
ड्राइविंग लाइसेंस
सरकारी फोटो ID कार्ड / PSU द्वारा जारी किए गए सेवा फोटो पहचान पत्र
NREGS जॉब कार्ड
मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
शस्त्र लाइसेंस
फोटो बैंक ATM कार्ड
फोटो क्रेडिट कार्ड
पेंशनभोगी फोटो कार्ड
स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
किसान फोटो पासबुक
CGHS / ECHS फोटो कार्ड
डाक विभाग द्वारा जारी किए गए नाम और फ़ोटो होने का पता कार्ड
राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर जारी किए गए फोटो की पहचान वाले प्रमाणपत्र
विकलांगता पहचान पत्र / संबंधित राज्य / संघ शासित सरकारों / प्रशासनों द्वारा जारी किए गए विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
शादी का प्रमाण पत्र
रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया शादी का प्रमाण पत्र
राजपत्र अधिसूचना
कानूनी नाम परिवर्तन सर्टिफिकेट(ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स जिसमे फोटो ID नहीं है, ऐसे डॉक्यूमेंट की ज़ेरॉक्स कॉपी के साथ अपना फोटो साथ ले जाना जरुरी है
आधार कार्ड में सुधार के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स की सूची और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
1.आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए "पहचान प्रमाण" का एक डॉक्यूमेंट जरुरी है।
2.आधार कार्ड में पता बदलने के लिए "पते का प्रमाण" का एक डॉक्यूमेंट जरुरी है।
3.आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए "जन्म तिथि के प्रमाण" का एक डॉक्यूमेंट जरुरी है।
4.अपना आधार कार्ड क्रमांक सभी आधार कार्ड में सुधार के डाक्यूमेंट्स की ज़ेरॉक्स कॉपी पर साफ़ अक्षरों में लिखें।
आधार कार्ड में सुधार के डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी पर खुद के हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान लगाएं उसके निचे अपना नाम साफ़ अक्षरो में लिखना जरुरी है।
5 साल से कम उम्र के बच्चों के फार्म और डाक्यूमेंट्स पर माता-पिता / अभिभावक अपने हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान लगा सकते हैं।
क्यूंकि छोटे बच्चों का "पते का प्रमाण" होना कठिन , ऐसे हालत में आप (माता / पिता) अपना खुद का "पते का प्रमाण" डॉक्यूमेंट दे सकते है।
जन्म तिथि के प्रमाण डाक्यूमेंट्स की सूची
1. जन्म प्रमाण पत्र
2. SSLC पुस्तक / सर्टिफिकेट
3. पासपोर्ट
नाम और फ़ोटो युक्त पहचान प्रमाण डाक्यूमेंट्स की सूची
आधार कार्ड में सुधार के लिए UIDAI कई तरह के "पहचान प्रमाण", "पते का प्रमाण" और "जन्म तिथि के प्रमाण" आधार कार्ड डाक्यूमेंट्स स्वीकार करता है।
राष्ट्रीय स्तर पर मान्य आधार कार्ड में सुधार के डाक्यूमेंट्स की सूची नीचे दी गयी है। आधार कार्ड में सुधार के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी निकालें और उस पर खुद के हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान लगाएं।