संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सेवाओं समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा के चयन के लिए हुई सिविल सेवा परीक्षा 2018 के फाइनल नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं।
ज़कात फाउंडेशन के सहयोग से यूपीएससी की तैयारी करने वाले जुनैद अहमद ने आल इंडिया में तीसरी रैंक पाई है, इस बार कुल 28 मुस्लिमों ने अपनी कामयाबी का परचम लहराया है।
UPSC 2018 का फाइनल रिजल्ट जारी, 28 मुस्लिम लड़को को मिली कामयाबी, देखें पूरी सूची
देखें कामयाबी पाने वाले मुस्लिम छात्रों की सूची-
जुनैद अहमद
मुहम्मद अब्दुल शहीद
गौहर हसन
अम्बुल सुमिया
शफ़क़त अमना
परीक्षा परिणामों के आधार पर सफल उम्मीदवारों का आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और कई केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप-ए और ग्रुप-बी) के लिए चयन किया गया है।
रहना बशीर
शैख़ मुहम्मद जेब जाकिर
सय्यद रियाज़ा अहमद
बुशरा बनो
मुहम्मद जावेद हुसैन
मिर्ज़ा कादिर बेग
बाबर अली
मुहम्मद सज्जाद पी
शहजाद आलम
फ़राश टी
मुहम्मद अब्दुल जलील
मुहम्मद हाशिम
शहीद अहमद
मोहम्मद सरफ़राज़ आलम
ऐमन जमाल
अर्शी आदिल
अंसारी ज़ैद अहमद सईद अहमद
अली अबुबकर टीटी
फैसल खान
बाशा मोहम्मद बी
मुहम्मद तौसिफुल्लाह
मुहम्मद मुस्तफा एजाज़
मुहम्मद शहीद रजा खान